'छाया' हिन्दी के बुद्धिजीवियो के फोटोग्राफस और स्केच का ब्लॉग है। इन छायाचित्रों और रेखांकनों को यहां प्रकाशित करते हुए हमने किसी प्रकार के अनुक्रम का सहारा नहीं लिया है। मतलब हिन्दी के नए-पुराने, अच्छे-बुरे सभी कवियों,कथाकारो व अन्य चिंतकों के चित्र ज्यों-ज्यों उपलब्ध होते गए हम छापते रहे। उददेश्य यही कि अधिक से अधिक चित्र नेट पर एक जगह उपलब्ध हों। लेखकों के चित्रों के अलावा हिन्दी की प्रमुख लधु पत्रिकाओं के मुख पन्ने ( cover page) भी आपको यहां मिलेंगे। साथ ही कुछ अन्य भाषाओं के प्रमुख बुद्धिजीवियों के छाया चित्र भी।
हम चाहते हैं कि आप भी इस ब्लॉग के निर्माण में सहायक बनें . यदि आपके पास ऐसी तस्वीरें हैं, जो इस ब्लॉग के लिए उपयोगी हो सकती हों तो कृपया उन्हें हमें उपलब्ध करवाएं .
4 comments:
क्या ये कविवर रोहित प्रकाश की पेंटिंग है?
नहीं भाई , तस्वीर ही है, क्यों एक युवा कवि को पेंटिंग में टांग देना चाह रहे हैं ?
tasbir ho ya painting,hata hi dein,bade logo ke bich me apni shakl kuch aparichit si lag rahi hai.avinah iske aadi hain,main yogya nahin hoon.
क्या ये कवि हैं या युवा कवि हैं या रोहित हैं या प्रकाश हैं...कृपया इसे स्पष्ट किया जाए. जिंदाबाद.
Post a Comment