Friday, May 23, 2008

छायाचित्रों का आपका ब्लाग देखा। मुझे बेहद पसन्द आया। आप बड़ा काम कर रहे हैं। मेरे पास भी वास्तव में बहुत से दुर्लभ चित्र हैं। ज्ञानरंजन, दूधनाथ सिंह, त्रिलोचन, नागार्जुन, सोमदत्त, हरि भटनागर, गगन गिल, अमृता भारती, प्रभात मित्तल, अशोक अग्रवाल, सुदर्शन नारंग, हॄदयेश, सुधीर सक्सेना, लीलाधर मंडलोई, विजय वाते, बशीर बद्र, भारत यायावर आदि न जाने कितने ही लोगों के चित्र। मैं धीरे-धीरे कुछ चित्र आपको भेजना चाहूंगा। जिन कवि-लेखकों में आपकी रुचि हो, कृपया लिख दें, मैं भेज दूंगा। कविता और गद्य की दो वेबसाईटों का सम्पादन कर रहा हूँ । कृपया इन्हें देखें। आप[अके सुझावों की प्रतीक्षा रहेगी।सादर अनिल जनविजय

1 comment:

कौशलेंद्र मिश्र said...

शानदार,जानदार,काबिले तारीफ कार्य है, हिंदी सेवकों से ऐसी ही उम्‍मीद है ताकि अपनी साहित्यिक अभिरूचि को जाग़त रखने के साथ ही अपनी परंपराओं को अक्षुण्‍ण रखा जा सके.
दुलर्भ चिञों का संयोजन कष्‍ट साध्‍य है. आज कई पूर्ववर्ती साहित्‍यकारों,पञकारों के चिञ अप्रांप्‍त है.खासकर,नवजागरण काल के रचनाकारों की घोर उपेक्षा हुई है.उन्‍हें भी इसमें शामिल करें.