Saturday, December 01, 2007

अरविंद कुमार





पहले हिंदी थिसारस 'समानांतर कोश' व कई अन्‍य शब्‍दकोशों के रचयिता अरविंद कुमार

(जन्म: 17 जनवरी 1930) वरिष्ठ पत्रकार, कला-नाटक-फ़िल्म समीक्षक के साथ साथ लेखक, कवि और अँगरेजी से हिंदी और हिंदी से अँगरेजी में तथा संस्कृत से हिंदी में अनुवादक. आजकल केद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा, की हिंदी लोक शब्दकोश परियोजना के प्रधान संपादक.

पूर्व संपादक: सर्वोत्तम रीडर्स डाइजेस्ट (1980-85), माघुरी (1963-1978), सहायक सपादक: सरिता कैरेवान समूह (1963 तक).


अरविंद कुमार का ब्‍लॉग अरविंद कोशनामा

1 comment:

अनुनाद सिंह said...

आपने हिन्दी सेवियों का फोटो प्रकाशित करने का जो कार्य अपने हाथ में लिया है वह एक महान कार्य है। ऐसी सोच आपके दिमाग में आयी, ऐसे मस्तिष्क की बलिहारी।

आपने महान हिन्दी-सेवी श्री अरविन्द कुमार और श्रीमती अरविन्द कुमार का फोटो छापकर हिन्दी का बहुत उपकार किया है। साधुवाद!


कहीं से डा रघु वीर का चित्र मिले तो अवश्य छापें।