जब किसी चित्र को ब्लॉगर पर अपलोड करने के लिए सहेजा जाता है तो उसे उस व्यक्ति के पूरे नाम से सहेजें. जिससे कि वह गूगल इत्यादि से भी खोजा-बीना जा सके. उदाहरण के लिए यहाँ पर राजकुमार राकेश के पूरे नाम से फ़ाइल सहेजी जा सकती थी, जबकि सिर्फ राकेश कट के नाम से सहेजी व अपलोड की गई है. अब यदि मैं राजकुमार राकेश नाम से चित्र ढूंढूंगा तो मुझे नहीं मिलेगा.
'छाया' हिन्दी के बुद्धिजीवियो के फोटोग्राफस और स्केच का ब्लॉग है। इन छायाचित्रों और रेखांकनों को यहां प्रकाशित करते हुए हमने किसी प्रकार के अनुक्रम का सहारा नहीं लिया है। मतलब हिन्दी के नए-पुराने, अच्छे-बुरे सभी कवियों,कथाकारो व अन्य चिंतकों के चित्र ज्यों-ज्यों उपलब्ध होते गए हम छापते रहे। उददेश्य यही कि अधिक से अधिक चित्र नेट पर एक जगह उपलब्ध हों। लेखकों के चित्रों के अलावा हिन्दी की प्रमुख लधु पत्रिकाओं के मुख पन्ने ( cover page) भी आपको यहां मिलेंगे। साथ ही कुछ अन्य भाषाओं के प्रमुख बुद्धिजीवियों के छाया चित्र भी।
हम चाहते हैं कि आप भी इस ब्लॉग के निर्माण में सहायक बनें . यदि आपके पास ऐसी तस्वीरें हैं, जो इस ब्लॉग के लिए उपयोगी हो सकती हों तो कृपया उन्हें हमें उपलब्ध करवाएं .
2 comments:
जब किसी चित्र को ब्लॉगर पर अपलोड करने के लिए सहेजा जाता है तो उसे उस व्यक्ति के पूरे नाम से सहेजें. जिससे कि वह गूगल इत्यादि से भी खोजा-बीना जा सके. उदाहरण के लिए यहाँ पर राजकुमार राकेश के पूरे नाम से फ़ाइल सहेजी जा सकती थी, जबकि सिर्फ राकेश कट के नाम से सहेजी व अपलोड की गई है. अब यदि मैं राजकुमार राकेश नाम से चित्र ढूंढूंगा तो मुझे नहीं मिलेगा.
उम्मीद है, मैं अपनी बात कहने में सक्षम हुआ हूँ.
धन्यवाद, रवि जी, आपने एक बहुत जरूरी जानकार दी । आभार ।
आगे से ख्याल रखूंगा ।
Post a Comment