सबसे पहले इसप्रकार का ब्लाग शुरु करने के लिए आपको बधाई…। मेरा इतना ही कहना चाहूंगा कि आप अगर लेखक-लेखिका के संदर्भ में भी कुछ पंक्तियाँ लिखें तो इसका महत्व और बढ़ जाएगा…।
'छाया' हिन्दी के बुद्धिजीवियो के फोटोग्राफस और स्केच का ब्लॉग है। इन छायाचित्रों और रेखांकनों को यहां प्रकाशित करते हुए हमने किसी प्रकार के अनुक्रम का सहारा नहीं लिया है। मतलब हिन्दी के नए-पुराने, अच्छे-बुरे सभी कवियों,कथाकारो व अन्य चिंतकों के चित्र ज्यों-ज्यों उपलब्ध होते गए हम छापते रहे। उददेश्य यही कि अधिक से अधिक चित्र नेट पर एक जगह उपलब्ध हों। लेखकों के चित्रों के अलावा हिन्दी की प्रमुख लधु पत्रिकाओं के मुख पन्ने ( cover page) भी आपको यहां मिलेंगे। साथ ही कुछ अन्य भाषाओं के प्रमुख बुद्धिजीवियों के छाया चित्र भी।
हम चाहते हैं कि आप भी इस ब्लॉग के निर्माण में सहायक बनें . यदि आपके पास ऐसी तस्वीरें हैं, जो इस ब्लॉग के लिए उपयोगी हो सकती हों तो कृपया उन्हें हमें उपलब्ध करवाएं .
2 comments:
सबसे पहले इसप्रकार का ब्लाग शुरु करने के लिए आपको बधाई…।
मेरा इतना ही कहना चाहूंगा कि आप अगर लेखक-लेखिका के संदर्भ में भी कुछ पंक्तियाँ लिखें तो इसका महत्व और बढ़ जाएगा…।
जी हां, आप ठीक कह रहें हैं
Post a Comment