'छाया' के लिए कुछ मित्रों ने तस्वीरें भेजने का प्रस्ताव किया है । जनसत्ता में कार्यरत भाई फजल इमाम मल्लिक ने बताया है कि उनके पास हिंदी-उर्दु लेखकों की तस्वीरों का एक बडा जखीरा मौजूद है । वह जल्दी उसे छाया के लिए भेज रहे हैं । जयपुर के एक साथी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल ने गोपाल दास नीरज की ताजा तरीन तस्वीर भेजी है, जिसे हमने छाया पर लगा दिया है।
मित्रों से अनुरोध है कि वे छाया के लिए उपयोगी हो सकने वाले फोटोग्राफ्स हमें उपलब्ध करवाएं । यदि आप खुद लेखक हैं तो अपनी तस्वीर भी हमें भेजें । पुरानी, अनुपलब्ध पत्रिकाओं के कवर पृष्ठ तथा उनसे संबंधित जानकारी भी 'छाया' के लिए उपयोगी होगी ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
क्या मैं त्रिलोचन जी का छायाचित्र www.srijangatha.com के अगले अंक में ले सकता हूँ जो उनपर केंद्रित अंक ही है । बतायेंगे । सादर
जी, हां आप इसे ले सकते सकते हैं लेकिन जैसा कि इरफान जी का सुझाव है तस्वीर के साथ छायाकार का भी नाम दें तो यह और अच्छी बात है .
Post a Comment