'छाया' हिन्दी के बुद्धिजीवियो के फोटोग्राफस और स्केच का ब्लॉग है। इन छायाचित्रों और रेखांकनों को यहां प्रकाशित करते हुए हमने किसी प्रकार के अनुक्रम का सहारा नहीं लिया है। मतलब हिन्दी के नए-पुराने, अच्छे-बुरे सभी कवियों,कथाकारो व अन्य चिंतकों के चित्र ज्यों-ज्यों उपलब्ध होते गए हम छापते रहे। उददेश्य यही कि अधिक से अधिक चित्र नेट पर एक जगह उपलब्ध हों। लेखकों के चित्रों के अलावा हिन्दी की प्रमुख लधु पत्रिकाओं के मुख पन्ने ( cover page) भी आपको यहां मिलेंगे। साथ ही कुछ अन्य भाषाओं के प्रमुख बुद्धिजीवियों के छाया चित्र भी।
हम चाहते हैं कि आप भी इस ब्लॉग के निर्माण में सहायक बनें . यदि आपके पास ऐसी तस्वीरें हैं, जो इस ब्लॉग के लिए उपयोगी हो सकती हों तो कृपया उन्हें हमें उपलब्ध करवाएं .
1 comment:
यह पत्रिका बहुत अच्छी है । नेचुरोपैथी के द्वारा अपने परिवार को स्वयम स्वस्थ्य रख सकते है. पता है-
व्यस्थापक
आरोग्य सदन
गॊरखपुर
वार्षिक सदस्यता 50/-
Post a Comment