Monday, October 12, 2009

सेमिनार हॉल में राकेश कुमार सिंह, अभय कुमार दुबे, सुधीर चंद्र व आदित्‍य निगम


बाएं से- राकेश कुमार सिंह, अभ य कुमार दुबे, सुधीर चंद्र व आदित्‍य निगम


( यह तस्‍वीर शिमला एडवांस स्‍टडीज में 23 से 29 सितंबर, 2009 के दौरान 'हिदी की आधुनिकता : एक पुनर्विचार' विषय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान ली गयी थी)

1 comment:

Rakesh Kumar Singh said...

मित्र आपकी इस कोशिश के लिए आपको बधाई और अपनी ओर से इस काम में आपके साथ रहने का वादा और उसे निभाने की भरपूर कोशिश का एक वादा और. पर मित्र, मुझे क्‍यों हिंदी के लेखकों में जोड लिया आपने. मैं तो सड़कछाप भी नहीं हूं हिंदी का. ये तो आपका बडप्‍पन है कि मुझ जैसे टुटपूंजियों को लेखक बना दिया आपने.